शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2013

मुंह में टूथब्रश रखना खतरनाक Misuse Of ToothBrush


सुबह उठते ही मुंह को साफ़ करना हमारा पहला काम होता है। मुंह साफ़ करते समय कई लोग टूथब्रश को अपने मुंह में दबाकर इधर उधर घूमते है। या फिर कोई अन्य काम निपटाने की कोशिश करते है लेकिन शायद लोगों को इस बात का अंदाजा नहीं होता की यह कितना खतरनाक हो सकता है। 
न्यूज़ीलैंड की एक 15 वर्षीय किशोरी अपने मुंह में लगभग 15 सेंटीमीटर लम्बे टूथब्रश को लेकर इधर उधर घूम रही थी। अचानक ठोकर लगने से वो गिर पड़ी और ब्रश का आधे से अधिक हिस्सा उसकी आहार नाली में चला गया। इसके बाद उसका दम घुटने लगा। हालांकि ब्रश का कुछ हिस्सा उसके मुंह से बाहर था लेकिन दम घुटने का ज्यादा प्रभाव होने के कारन वह पूरा ब्रश निगल गयी। बाद में कैमरे से ब्रश की सही स्थिति का पता लगा कर उसे निकाला गया था।
सुबह फुर्सत से समय निकाले और समय देकर दांत साफ़ करें , नहीं तो , लापरवाही से दांत साफ़ करना आपके जीवन के लिए घातक हो सकता है।



सुविचार-
जीवन में तीन आशीर्वाद जरुरी है
बचपन में मां का,
जवानी मे महात्मा का
और बुढ़ापे में परमात्मा का ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें