रविवार, 3 फ़रवरी 2013

बाल रंगने है तो . . . Hair Coloring Tips






कहते है की समय के साथ चलना है तो चुस्तदुरुस्त और आकर्षक दिखना भी आवश्यक है। वैसे इस आधुनिक युग में हर किसी की तमन्ना बन गयी है आकर्षक और जवां दिखने की . अगर ऐसा है तो देर किस बात की , तैयार हो जाइये अपने सुन्दर सवस्थ बालों को और सुंदर तथा आकर्षक बनाने के लिए।



बाल रंगने की उपयोगिता

+ हेयर कलर व्यक्तित्व को आधुनिक स्वरूप प्रदान करता है।



+ हेयर कलर का प्रयोग बालों में चमक उत्पन्न कर बालों को नरम और मुलायम बनाता है।



+ हेयर कलर बालों को प्राक्रतिक रूप में परिवर्तित करता है।



+ सफ़ेद बालों की समस्या से परेशान महिलायें/पुरुष हेयर कलर का प्रयोग कर न सिर्फ अपने सफ़ेद बालों की समाया का स्थायी समाधान कर सकती है वही अपना खोया हुआ आत्मविश्वास भी पा सकते है।



बाल रंगते समय सावधानियां

+ हेयर कलर सदैव स्वस्थ बालों में करें, बेजान बालों में कलर करना बालों सम्बन्धी अनेक समस्याएं पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।



+ हेयर कलर का प्रयोग करने से पूर्व त्वचा संवेदनशीलता का टेस्ट अवश्य करें।



+ हेयर कलर लगाने से 24 घंटे पूर्व बालों में शैम्पू का प्रयोग करें।



+ हेयर कलर सदैव सूखे बालों पर लगाएं।



+ हेयर कलर सदैव अच्छी क्वालिटी और अच्छी गुणवत्ता वाला ही प्रयोग करना चाहिए।



+ हेयर कलर का प्रयोग करने और अपने बालों को नया लुक देने से पूर्व अनुभवी हेयर एक्सपर्ट से परामर्श अवश्य ले।



+ अपने हेयर कलर का चुनाव करते समय अपने काम्प्लेक्शन का भी ध्यान रखें।



+ हेयर कलर का प्रयोग करते समय आँखों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें।



+ बाल धोने के लिए माइल्ड शैम्पू का प्रयोग करे।



+ बालों को प्रत्यक्ष धुप और धुल मिटटी से भी बचा कर रखें।











सुविचार-

अगर आपकी इच्छाएं मजबूत होंगी तो आपको महसूस होगा कि उनका पूरा करने की अलौकिक शक्ति आ गई है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें