सोमवार, 21 अक्तूबर 2013

लक्ष्य में सफल होने के सरल उपाय


यदि आप किसी कार्य में सफल होना चाहते हैं या जीवन के विशिष्ट लक्ष्य में सफल होना चाहते हो तो इन बातों पर ध्यान दे-
+ हमेशा यह सोचे की हमें यह कार्य करना है।  पूरा करना है जो भी हो।  
+ 'मुझे इसमें सफलता अवश्य मिलेगी' यह संकल्प करते रहे। 
+ अपने को करता समझें और कर।  यह सोचो की करने वाले इश्वर है।  इससे अहं नहीं आएगा। साथ ही जब भी कभी विषमता आएगी तो आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। 
+ सिर्फ वर्तमान में रह कर अपने लक्ष्य को लेकर सोचें ओर करें।  
+  एक डायरी बनायें।  उसमे योजना बना ले की प्रतिदिन कितना काम करना है।  उसमे कितना समय देना है। 
+ प्रतिदन यह भी ध्यान दे कि आप कीतने घंटे अपने लक्ष्य के लिए समय देते है।  इन घंटों को नोट करें।  रोज चेक करें।  दुसरे दिन की अपेक्षा आज आपने काम या पुरुषार्थ कम तो नही किया।
+ जब तक आपका लक्ष्य पूरा न हो किसी से लक्ष्य के बारे में न कहें। 
+ अपने को हमेशा चुस्त और सफुर्तियुक्त रहें।  
+ जीवन में समय को महत्व दें।  
+ व्यर्थ  चिंतन और वार्तालाप से अपने को  दूर रखें। 
+ नयी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो पूछने में कभी संकोच न करें।
+ आत्मविश्वास बनायें रखें।
+ प्रतिदिन मन में कहे '  मैं एक सफइंसान हूँ और मुझे जीवन में सफ होना ही है ' . 
+ समूह में रहकर अपना समय नष्ट न करें।