गुरुवार, 3 जनवरी 2013

महिला सहायता नम्बर Women Helpline Numbers For Different States



महिलाओं के साथ हो रही घटनाओ को धयान में रखते हुए सरकार ने हर राज्य में महिला सहायता नम्बर की सेवा शुरु की है । यह हर राज्य के लिए अलग अलग नम्बर पर उपलब्ध है । 
कुछ प्रमुख शहरों के नम्बर- 
दिल्ली         181
लखनऊ      1090
मुमबई        103
कोलकाता    1091
चंडीगढ़        1091
बैंगलोर        1091
 
इस सेवा की विशेषताए
+ यह विशेष रुप से महिलाओ के लिए है ।
+ इन नम्बर पर फोन करने पर सिर्फ महिला कार्यकर्ता बात करेंगी ।
+ शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रुप से गुप्त रखी जाएगी ।
+ शिकायतकर्ता को कभी पुलिस थाने नहीं बुलवाया जाएगा ।
+ शिकायतकर्ता की संतुष्टि तक उससे फोन पर सम्पर्क रखा जाएगा ।
+ यह सेवा पूर्ण रुप से निशुल्क होगी ।


सुविचार 
जब तक हम दूसरों के बारे में नहीं सोचते, उनके लिए कुछ नहीं करते ,
तब तक हम खुशियों के सबसे बड़े स्त्रोत से वंचित रहते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें