महिलाओं के साथ हो रही घटनाओ को धयान में रखते हुए सरकार ने हर राज्य में महिला सहायता नम्बर की सेवा शुरु की है । यह हर राज्य के लिए अलग अलग नम्बर पर उपलब्ध है ।
कुछ प्रमुख शहरों के नम्बर-
दिल्ली 181
लखनऊ 1090
मुमबई 103
कोलकाता 1091
चंडीगढ़ 1091
बैंगलोर 1091
+ यह विशेष रुप से महिलाओ के लिए है ।
+ इन नम्बर पर फोन करने पर सिर्फ महिला कार्यकर्ता बात करेंगी ।
+ शिकायतकर्ता की पहचान पूर्ण रुप से गुप्त रखी जाएगी ।
+ शिकायतकर्ता को कभी पुलिस थाने नहीं बुलवाया जाएगा ।
+ शिकायतकर्ता की संतुष्टि तक उससे फोन पर सम्पर्क रखा जाएगा ।
+ यह सेवा पूर्ण रुप से निशुल्क होगी ।
सुविचार
जब तक हम दूसरों के बारे में नहीं सोचते, उनके लिए कुछ नहीं करते ,
तब तक हम खुशियों के सबसे बड़े स्त्रोत से वंचित रहते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें