मंगलवार, 8 जनवरी 2013

मुँह की दुर्गन्ध से राहत पाएं Bad Breath


मुँह से दुर्गन्ध अगर आती हो तो उसे नज़र अंदाज़ नहीं करना चाहिए। उसका इलाज करना चाहिए। अपनी दिनचर्या में बदलाव लाकर आप मुंह की दुर्गन्ध  को बाए-बाए कह सकते है।


+ पेट को साफ़ रखें।प्रतिदिन सुबह शोच अवश्य जाएँ .
+ सुबह और रात में सोने से पूर्व अपने दांतों की सफाई अवश्य करें ताकि खाने के कण दांतों में सडन पैदा न करें .
+ दांतों की सफाई के साथ साथ प्रतिदिन जीभ को भी साफ़ करें ताकि उस पर चिकनाई की परत न  पाए .
+ दांतों और मसूड़ों से संबंधी कोई भी समस्या  पर दन्त चिकित्सक के पास जाए .
+ स्वस्थ रहने के नियमों को अपनाएँ .
+ कुछ भी खाने के बाद कुल्ला अवश्य करें . ताकि बचे कणों को सड़ने का अवसर न मिल सके . 
+ दिन भर में खूब पानी पियें .
+ भोजन सात्विक करें . 
+ तीखी गंध वाले पदार्थ का सेवन कच्चा न करें जैसे प्याज,लहसुन आदि . करना भी पड़े तो भोजन के उपरान्त सौंफ, इलायची, मिश्री, लौंग ले .
+ धुम्रपान तथा मादक पदार्थों का भी त्याग करें . 

फिर भी दुर्गन्ध बनी रहे तो अपने दन्त चिकित्सक से अपने दांतों की जांच करवाएं .


सुविचार-

यदि आप क्रोध के एक क्षण में धैर्य रखते है तो आप दुख के सौ दिन से बच जाते है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें