पिछले साल आपने जितना कुछ बेवजह खर्च किया है, उससे सबक लेते हुए इस साल को बेहतर बनाइए । यदि आप पैसे बचाने की आदत अभी से ही डाल लेंगी, तो इसमे कोई शक नहीं कि आने वाले बड़े त्योहार में ये पैसे आप ही के काम आएंगे । अपने हर काम के लिए एक बजट बनाएं । शॉपिंग करने से पहले एक लिस्ट तैयार करें । जहॉ तक हो सके, खरीददारी कैश से ही करें । इस तरह आप क्रेडिट का इस्तेमाल कम-से-कम कर पाएंगी । अगर क्रेडिट से खरीददारी की है तो समय पर बिल चुकाय । इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहेगा । और हाँ, अगर कुछ बैठे-बैठे करने का मौका मिल रहा हो, जिससे कुछ कमाई भी हो रही हो, तो आप जरूर ईसका आर्डर ले सकती है । इससे आप घर बैठे कुछ एक्स्ट्रा कमाई करेंगी और स्मार्ट हाऊस वाईफ भी कहलाएंगी ।
इमरजैंसी के लिए कुछ पैसे बचा कर रखें । साथ ही छोटे-छोटे निवेश भी करें । मगर कहीं भी निवेश करने से पहले निवेश से संबंधी पूरी जानकारी भी जरुर ले ।
सुविचार-
माँ भले ही पढ़ी लिखी हो या नहीं, लेकिन संसार सबसे महत्वपूर्ण और दुर्लभ ज्ञान हमें माँ से ही मिलता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें