रविवार, 6 जनवरी 2013

सचिन देश में नई हरित क्रांति लाएंगे Green Revolution


उम्र 26 साल, देश में नई हरित क्रांति लाना है लक्ष्य सचिन का


एमए, एमएड की शिक्षा और काम है बागवानी का । 26 साल के सचिन का लक्ष्य स्पष्ट है । देश में फिर से हरित क्रांति लाना । इसके लिए उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय छोङकर दोस्तो के बगीचों में बागवानी शुरु की । उदयपुर में 164 निजि बगीचों को विकसित कर चुके है । शहर के अधिकांश सरकारी बगीचों की देखरेख कर रहे है । एक लाख रुपय महीने का टर्न ओवर पहुँच गया है । 225 ओर लोगों को भी रोज़गार मुहैया करा रहे है । मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ) के सचिन ने बगीचों के देखरेख को 'युनिक गार्डन सोल्युशन' का पेटेंट भी कराया है । गार्डन मोबाइल वैन ऑनकाल बगीचों की देखरेख करने जाती है । सचिन ने कहा कि उनका लक्ष्य गांवों में कृषि उत्पादो के कार्पोरेट ऑफिस खुलवाना है । गांवों में ही प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो । पैकिंग व मार्केटिंग की सुविधा हो । ये उत्पाद गांवों से निर्यात किए जाए । किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बहुत आवश्यक है ।



सुविचार-
 समय और समझ एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलतें है , क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने तक समय निकल जाता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें