उम्र 26 साल, देश में नई हरित क्रांति लाना है लक्ष्य सचिन का
एमए, एमएड की शिक्षा और काम है बागवानी का । 26 साल के सचिन का लक्ष्य स्पष्ट है । देश में फिर से हरित क्रांति लाना । इसके लिए उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय छोङकर दोस्तो के बगीचों में बागवानी शुरु की । उदयपुर में 164 निजि बगीचों को विकसित कर चुके है । शहर के अधिकांश सरकारी बगीचों की देखरेख कर रहे है । एक लाख रुपय महीने का टर्न ओवर पहुँच गया है । 225 ओर लोगों को भी रोज़गार मुहैया करा रहे है । मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ) के सचिन ने बगीचों के देखरेख को 'युनिक गार्डन सोल्युशन' का पेटेंट भी कराया है । गार्डन मोबाइल वैन ऑनकाल बगीचों की देखरेख करने जाती है । सचिन ने कहा कि उनका लक्ष्य गांवों में कृषि उत्पादो के कार्पोरेट ऑफिस खुलवाना है । गांवों में ही प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित हो । पैकिंग व मार्केटिंग की सुविधा हो । ये उत्पाद गांवों से निर्यात किए जाए । किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह बहुत आवश्यक है ।
सुविचार-
समय और समझ एक साथ खुशकिस्मत लोगों को ही मिलतें है , क्योंकि अक्सर समय पर समझ नहीं आती और समझ आने तक समय निकल जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें