भारतीय मूल की कनाडियन पोर्न स्टार सनी लियोन अपनी पुरानी पहचान मिटाकर हिन्दुस्तानी लड़की और बॉलीवुड हिरोईन की छवि बनाने में जुटी है । किसी हद तक वे अपने मकसद में कामयाब भी हुई है । उनकी पुरानी इमेज के चलते उन्हें मुम्बई में किराऐ पर घर नहीं मिल रहा था, जो कि मिल चुका है । उन्हें पिछले साल एक नवरात्रि उत्सव से भी बैरंग लौटा दिया गया था । क्योंकि जनता उनके विरोध में आक्रामक हो गई थी । लेकिन हाल ही में उन्हें मुम्बई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में एकता कपूर के साथ गणेश जी के दर्शन और पूजा पाठ का निर्विरोध अवसर मिला । मंदिर में सनी के चेहरे पर सच्ची भक्ति भावना और मंदिर के बाहर उमड़ी भीड़ के चेहरे पर सनी के लिए स्वीकारोक्ति साफ देखी जा सकती थी । खबरों की माने तो , पिछले साल भर में सनी का जैसे दूसरा जन्म हुआ है । वो हिनदू देवी देवताओ में अपार श्रद्धा रख़ने लगी है । और पोर्नोग्राफी के पुराने पेशे को हमेशा के लिए त्याग चुकी है । एकता कपूर की आगामी फिल्म 'रागनी एमएमएस -२ ' के बाद वे ऐसी पारिवारिक सामाजिक फिल्में करने की इच्छुक है, जो उनकी इंडियन गर्ल की इमेज बना सके ।
डियर सनी, इस इंडस्ट्री ने बहुतों के बहुत बड़े बड़े कारनामे भुला दिए, आपकी भी पुरानी इमज भुला दी जाएगी, फिक्र मत किजिए !
डियर सनी, इस इंडस्ट्री ने बहुतों के बहुत बड़े बड़े कारनामे भुला दिए, आपकी भी पुरानी इमज भुला दी जाएगी, फिक्र मत किजिए !
सुविचार-
कम समय में दिल में उतरने वाले लोग, कम समय में ही दिल से भी उतर जाते .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें