शनिवार, 26 जनवरी 2013

5 माह की बेटी के होंठ नाक खा गया पिता


26 जनवरी, 2013
एक पिता अपनी पांच माह की बेटी के होंठ और नाक काटकर खा गया । तीन साल की दूसरी बेटी को भी जगह जगह काटा । इससे पहले पत्नी की जमकर पिटाई की । यह घटना 24 जनवरी रात की बीकानेर जिले सियाणा गांव की है । पुलिस ने आरोपी भादर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है । घायल बच्चियों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बच्चियों की मां संतोष ने पुलिस को बताया कि उसका पति भादर सिंह नशे में आया था । आते ही उसने मारपीट शुरु कर दी । इसके बाद तीन साल की बेटी भंवरी को जगह जगह से काट लिया । फिर पाँच माह की बेटी राधा को उठाया और उसके होंठ और नाक खा गया । संतोष और उसकी बहन ने पड़ोसियों को बुलाकर उसे काबू किया । 25 जनवरी को पुलिस बुलाकर मामले की सुचना दी गई ।



सुविचार-
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत नहीं होते। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें