+ अगर आप इंटरव्यू के लिए जा रहे है तो नीले रंग के परिधान ही पहने। नीला रंग आत्मविश्वास में वृद्धि करता है और इंटरव्यू में सफल होने के लिए आत्मविश्वास की बहुत आवश्यकता होती है।
+ अपने परिवार में प्यार और एकता बढाने के लिए अपने परिवार के सदस्यों के फोटो का क्लोज़ बनाकर शयनकक्ष की पूर्वी दीवार पर लगाये।
+ झाडू एवं कूड़ेदान कभी भी घर के खुले स्थान में न रखे। रसोईघर में तो झाड़ू बिलकुल भी न रखे।
+ रसोईघर की स्थिति कभी भी घर के बीचों बीच नही होनी चाहिए। इससे परिवार का भाग्य प्रभावित होता है।
+ घर में हिंसा से सम्बंधित तस्वीरें न लगाएं। डूबता जहाज की तस्वीर , निराशाजनक चित्र और पोस्टर व्यक्ति के शारीरिक व् मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालते है।
+ आशा से भरे हुए चित्र व्यक्ति में आशा का संचार करते है।
+ अगर आप जल्दी शादी करने के इच्छुक है तो ड्रैगन का चित्र दीवार पर लगाएं।
+ आजकल शयनकक्ष में टीवी रखने का चलन बढता जा रहा है। जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है . टीवी से निकलने वाली तरंगें व्यक्ति की नींद में बाधा डालती है। शयनकक्ष में धीमा प्रकाश रखें। और बैड के नीचे कोई भी अनावश्यक वस्तुएं ने रखें।
सुविचार-
असफलता राह का एक मोड़ होता है न की राह की समाप्ति।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें