रविवार, 6 जनवरी 2013

869 करोड़ का दहेज

चीन के बिजनेस टाइकून वू रुईबाओ ने अपनी बेटी को दहेज में 869
करोड़ रुपए दिए हैं। टाइल व्यापारी वू ने इतनी बड़ी धनराशि देकर एक
नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसमें 4 डिब्बे भरकर सोना, पोर्श, मर्सिडीज बेंज, कंपनी के शेयर और प्रॉपर्टी शामिल हैं। इतना ही नही वू ने बेटी के लिए एक बैंक खाता खुलवाया। खाते में 17 करोड़ 72 लाख रुपए और कंपनी के 50 लाख शेयर जमा करवाए हैं। इन शेयर की कीमत 88 करोड़ 56 लाख रुपए है। तोहफों की लिस्ट में कुआंगजाउ स्थित रिटेल स्टोर, ओलिंपिक विला और वांडा मैंशन शामिल है। रुईबाओ की बेटी ने अपने बचपन के दोस्त जू से शादी की है। जू एक सिविल सर्वेंट है। 28 दिसंबर से शुरू हुआ शादी का समारोह 8 दिन तक चलेगा। बेटी की खुशहाल जिंदगी की दुआ के लिए वू ने 13 करोड़ 28 लाख रुपए दान भी किए हैं।


सुविचार-
बुद्धीमान व्यक्ति की प्रशंसा की जाती है । 
धनवान व्यक्ति से ईष्र्या की जाती है । 
बलवान व्यक्ति से डरा जाता है । 
परन्तु विश्वास केवल चरित्रवान व्यक्ति पर ही किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें