फूल प्रकृति की सबसे सुन्दर रचना है । इतने रंग और डिजाइनों में है कि देख देख न मन भरे और न आंखे थके । जानते है कि दुनिया भर में इसकी कितनी किस्मे हैं ? करीब दो लाख 75 हजार । कुछ फूल तो अजीब शकल वाले होते है । जैसे कुत्ता फूल , बटरफलाई फूल
रोमांस, रीति रीवाज , धर्म व पूजा आदि के लिए अलग अलग किस्म के फूल दिए व लिए जाते है । कुछ फुलो से दवाईया बनाई जाती है । कुछ फुल हिंसक होते है । वे मुँह खोल कर रखते है और जैसे ही कोई कीट-पतंगा मुँह में घुसता है मुंह बंद कर लेते है ।
भावनाए व्यक्त करने के लिए फूलों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है । इस टर्म को फ्लोरियोग्राफी कहते है । प्यार के लिए लाल, दोस्ती के लिए पीला व झगड़ा खत्म करने के लिए सफेद फूल दिए जाते है । परफेक्ट लव के लिए ट्यूलिप व गुड लक के लिए कारनेशन फ्लावर बेस्ट रहता है ।
वैसे तो हर देश का अपना एक राष्ट्रीय फूल होता है पर अमेरिका इस मामले में अपवाद है । हालांकि उसके हर राज्य का अपना एक फूल जरूर है । भारत का नेशनल फूल कमल है तो आयरलैंड कग शैमरॉक व फ्रांस का फ्लावर द लिस है ।
andnbsp;
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें