मंगलवार, 4 दिसंबर 2012

कठिन काम - बाल कविता - Kids Poem

कठिन काम को पहले कर के,

तुरंत उसे निपटाओ ।


कठिन काम को हौवा न समझो,


खौफ न उस से खाओ ।


कठिन काम को कभी न टालो,


न कल के लिए लटकाओ ।


कठिन काम भी करना तो होगा,


अपने मन को यह समझाओ ।


कठिन काम से छुटकारा पा कर,


अपने सिर से बोझ हटाओ ।


कठिन काम पहले करने की,


आदत अभी से बनाओ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें