कार्टून नैटवर्क की ओर से आयोजित 'गो एक्टिव डबल अप' इवेंट में सौ स्कूलोर के सैकड़ों बच्चों ने रविवार ( ०२-१२-२०१२ ) को शिरकत की। इस दौरान बच्चो ने अपने मनपसंद कार्टून करेक्टर के साथ जमकर मस्ती की। बच्चो के साथ साथ उनके अभिभाव भी बड़ी संख्या में वहाँ पहुँचे।
कार्टून नैटवर्क ने बच्चो और उनके अभिभावकों के लिए कई गेम्स भी रखे थे। तकरीबन डेढ़ घंटे चले इस कार्यक्रम का सभी ने भरपूर लुत्फ उठाया। कार्टून नैटवर्क द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चो को उन कार्टून करेक्टर के कास्ट्यूम को देखने और उनके साथ मस्ती करने का मौका मिला जो अभी लांच होने वाले है। गुड़गांव के निजि बड़े स्कूलो के बच्चो में कार्टून नेटवर्क ने कूपन बाँटे थे। यही कारण था कि लेजर वैली में सैंकड़ों की संख्या में बच्चें उमड़ें। सभी ने विभिन्न प्रकार के रोचक गेम्स में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए। बेन 10, टॉम एंड जैरी, ओगी एंड कॉक्रोचेज के साथ साइबर सिटी के बच्चो की सुबह बहुत रौनक वाली बन गई। इस कार्यक्रम का मकसद बच्चो में फिजिकल एक्सरसाइज कराने का था। मस्ती के साथ गेमिंग का मजा लेने वाले बच्चो ने खूब दौड़ भाग की। लेजर वैली में थ्री लेग रेस , ह्यूमन फूस बॉल, टैग आफ वार और जुंबा गेम्स का बच्चो के लिए आयोजन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें