अमेरिका के कन्यास सिटी में स्थित नैलसन एटकिन्स म्यूजियम ऑफ आर्ट मे एक बैडमिंटन शटल कॉक प्रदर्शन के लिए रखी गई है जो 18 फुट ऊंची तथा 5500 पाऊंड वजन की है।
ब्रिटिश मैकेनिक एंडी सांडर्स ने एक फोक्सवैगन कैंपर कार को मात्र 3.3 फुट ऊंची कार में बदल दिया था ।
तुर्की के एसरैफ अरमागाम हालांकि जन्म से अंधे है, फिर भी वह एक चित्रकार के तौर पर काम कर के अपनी आजीविका कमा रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें