उन दिनों गांधी जी साबरमती आश्रम में थे।एक दिन जब सभी लोग आश्रम में सो गए , तभी वहां एक चोर घुस आया। हालाँकि आश्रम में चुराने के लिए ऐसा कोई भी सामान नहीं था, किन्तु चोर नासमझ था। चोर के घुसने से हुयी आवाज़ से आश्रम के कुछ लोगो की नींद खुल गयी थी। उन्होंने चोर को पकड़ लिया था। सभी ने मिलकर उसे कोठरी में बंद कर दिया था।गांधीजी भी उस समय सो रहे थे, और गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें इस घटना के विषय में रात को कुछ पता नहीं चला।
सुबह जब वो उठे तो आश्रम के प्रबंधक ने उन्हें घटना की जानकारी दी।चोर को गांधीजी के सामने लाया गया।चोर उनके सामने डरा हुआ सर झुकाए खड़ा था।दरअसल उसे पुलिस को सोंपे जाने का डर सता रहा था,किन्तु गांधीजी ने उसकी आशा के विपरीत उससे पूछा- 'तुमने नाश्ता किया ?' वह हैरानी से उन्हें देखने लगा और कुछ भी बोल नहीं पाया।तब गांधी ने प्रबंधक से पूछा,तो वह बोल-'बापू! यह तो चोर है। नाश्ते का सवाल ही कहा उठता है?' यह सुनते ही गाँधी जी ने दुखी होकर कहा - 'क्यों, क्या यह इंसान नहीं है ? इसे ले जाओ और नाश्ता कराओ।'
गांधीजी के हृदय से निकली इस क्षमा को देखकर चोर की आँखों से प्रायश्चित के आंसू बहने लगे। वह सदा के लिए सुधर गया। और भविष्य में कभी चोरी न करने की कसम खायी।
सार यह है की क्षमाशील व्यक्ति प्रणम्य और अनुकरणीय होता है, क्योकि क्षमा उसे बडप्पन देती है और क्षमा पाने वाले को सुधार का मार्ग दिखाती है।
सुविचार
स्वार्थ में अच्छाईयाँ ऐसे खो जाती है जैसे समुन्द्र में नदियाँ।






















फूल प्रकृति की सबसे सुन्दर रचना है । इतने रंग और डिजाइनों में है कि देख देख न मन भरे और न आंखे थके । जानते है कि दुनिया भर में इसकी कितनी किस्मे हैं ? करीब दो लाख 75 हजार । कुछ फूल तो अजीब शकल वाले होते है । जैसे कुत्ता फूल , बटरफलाई फूल
रोमांस, रीति रीवाज , धर्म व पूजा आदि के लिए अलग अलग किस्म के फूल दिए व लिए जाते है । कुछ फुलो से दवाईया बनाई जाती है । कुछ फुल हिंसक होते है । वे मुँह खोल कर रखते है और जैसे ही कोई कीट-पतंगा मुँह में घुसता है मुंह बंद कर लेते है ।
भावनाए व्यक्त करने के लिए फूलों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है । इस टर्म को फ्लोरियोग्राफी कहते है । प्यार के लिए लाल, दोस्ती के लिए पीला व झगड़ा खत्म करने के लिए सफेद फूल दिए जाते है । परफेक्ट लव के लिए ट्यूलिप व गुड लक के लिए कारनेशन फ्लावर बेस्ट रहता है ।


MALALA is a ninth grade student of 14. And do you believe that Terrorist Taliban afraid of Her. That's why she shot by a taliban's gunman on tuesday.
Frangipani , Hindi name is CHAMPA , is a flowering tree. This tree native to warm tropical areas and can grow easily in India. It has very fragrant white flowers with yellow centers. They cam be easily propagate through stem cutting.










