रविवार, 5 जुलाई 2015

माननीय प्रधानमंत्री को पत्र


 स्त्रोत व्हाट्सऐप मेस्जस
माननीय प्रधानमंत्री,
श्री नरेन्द्र मोदी जी..!
आप कृपया सारी योजनायें बंद कर दीजिये।
सिर्फ संसद भवन जैसी कैंटीन हर दस किलोमीटर पर खुलवा दीजिये,
और
नाम रख दें "मोदी ढाबा"
सारे लफडे़ खतम।
29 रूपये र्मे भरपेट खाना मिलेगा ।
80% लोगों को घर चलाने का लफड़ा खतम।
ना सिलेंडर लाना,
ना राशन की आवश्यकता,
और
चारो तरफ
खुशियाँ खुशियाँ ही रहेगी।
फिर हम कहेंगे
सब का साथ ,
सब का विकास ।
सबसे बडा फायदा,
1 र् किलो गेहूँ नहीं देना पडेगा ,
और,
जेटली जी को ये ना कहना पडेगा,
कि
"मिडिल क्लास लोग अपने हिसाब से घर चलायें..!"
इस पे गौर करें...
----------------
मोदी ढाबा का मेनू..
पूरे भारत मे एक ही जगह ऐसी  है,
जहाँ खाने की चीजें सबसे सस्ती है
चाय = 1.00
सुप = 5.50
दाल= 1.50
खाना = 2.00
चपाती = 1.00
चिकन= 24.50
डोसा = 4.00
बिरयानी= 8.00
मछली= 13.00
ये सब चीजें सिर्फ गरीबो के  लिए हैं..
और ये सब Available है, Indian Parliament Canteen मे
और
उन गरीबों की पगार है,
80,000 रूपये महीना,
वो भी बिना income tax के,
इसे खूब शेयर करे ,
ताकि सबको  पता चले …
कि यही कारण है,
जो इन्हे लगता है कि,
जो आदमी 30 या 32 रूपये  रोज कमाता है,
वो गरीब  नही है,। । 

 स्त्रोत व्हाट्सऐप मेस्जस