शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

रहस्यमयी दिलचस्प सच


आस्ट्रेलिया के मशहूर पेंटर जोसेफ मैथ्यूज एग्नर ने सबसे पहले 18 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी . ऐसे में अचानक लबादा पहने और टोपी लगाए एक रहस्यमयी संत ने उन्हें बचा लिया. 22 साल की उम्र में भी उन्हें ऐसा करने से उसी संत ने बचाया . इसके 8 साल बाद वह राजनितिक कारणों से जेल गए थे , यहाँ से भी उन्हें उसी संत ने बचाया था . 68  की उम्र में आखिरकार वह आत्महत्या करने में कामयाब हो गए थे . इत्तेफाक देखिये उनका अंतिम संस्कार भी उसी संत ने किया था जिनका नाम तक वे नहीं जानते थे. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें