साईं के रहस्य फिल्म में साईबाबा की भूमिका निभा चुके अशोक बागुल आज भी भीख मांग रहे है। दरअसल, फिल्म में काम मिलने से पहले भी वह साईबाबा के वेश में भीख मांगते थे। इसी वजह से उन्हें फिल्म के लिए चुन गया था। बागुल ने फिल्म के मेहनताने के रूप में एक रूपया भी नहीं लिया। वह औरंगाबाद से मनमाड रेलमार्ग पर साईबाबा के वेश में भीख मांगते है। इस फिल्म की शूटिंग शिर्डी, अजमेर, नोएडा में हुयी थी। इस दौरान भी बागुल सबको चकमा देकर भीख मांगने निकल पड़ते थे।
सुविचार-
पुस्तकें आपके मस्तिष्क को खोलती है,
विस्तार देती है,
और आपको इस तरह से सुद्रिन करती है जैसा कोई और नहीं कर सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें