सीढ़ियों के यनीचे खाली जगह को रसोई, अलमारी, साईकिल रखने के लिए या ऑफिस में बदलने से इसका फायदा उठाया जा सकता है । आप इनमेसे किसी भी तरीके को अपना सकते है -
+ सीढ़ियों के नीचे रसोई खूबसूरत दिखेगी । ऐसा तभी करें जब घर में जगह की तंगी हो । इस जगह में माड्युलर किचन की मदद से रसोई सैट करना आसान होगा । इससे चुल्हा गैस व सिंक की टैंशन नहीं रहेगी । दीवार पर अलमारी या स्लैब बनाकर बर्तन रख लें । दाल मसालें या रसोई में इस्तेमाल होने वाली दूसरी चीजों को रखने के लिए स्पाइस वाल बना सकते है । इसमें लकड़ी के छोटे छोटे ब्लॉक बनाए । इनमे छोटी बोतले, मसालें रखने से दीवार खूबसूरत दिखेगी ।
+ खाली ज़गह पर जूते या घर का पुराना समान रखना पुराना कान्सेप्ट है । इस जगह पर बच्चो की साइकिल या बाइक को आसानी से रखा जा सकता है । बाकि जगह पर छोटे बड़े शैल्फ लगाकर फोटोफ्रेम, डेकोरेशन का समान जैसे वास आदि रखें । इस जगह को एक्स्ट्रा स्टोर की तरह इस्तेमाल कर सकते है ।
+ यहां पर स्टडी कार्नर या ऑफिस भी अच्छा दिखेगा । यह जगह इन दोनो चीजों के लिए परफैक्ट है । टेबल पर कम्प्यूटर या लैपटॉप रखिए । और आगे वाली दिवार पर शेल्फ़ बनाकर किताबें व स्टेशनरी का बाकी समान रख सकते है ।
+ इस जगह को सिटिंग लाउंज में बदला जा सकता है । ये माडॅर्न कांसेप्ट है । इसके लिए लो-लेवल सोफा लगाएं । सीढ़ियों के बिल्कुल नीचे वाली जगह पर पेंटिंग लगा सकते है । यहां फायरप्लेस या एलसीडी भी रख सकते है ।
सुविचार-
समय का सदुपयोग करनें की कला जिसमे आ गयी,
उसने सफलता के रहस्य को समझ लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें