बुधवार, 20 मार्च 2013

अंतर्राष्ट्रीय ख़ुशी दिवस International Happiness Day


आज ( २० मार्च २० १ ३ ) दुनिया मना रही है ख़ुशी  समर्पित पहला दिन
पिछले साल संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से २० मार्च को हैप्पीनेस डे के रूप में मनाने का फैसला किया था . इसका उद्देश्य है की आंकड़ो के बजाय ख़ुशी के पैमाने से विकास को आंकना . हो सकता है अगले कुछ वर्षों में युएन जीडीपी के बजाय ग्रास हैप्पीनेस इंडेक्स को ही अपना ले .

छोटी बातों में बड़ी ख़ुशी
+ आज के डिजिटल युग में हाथ से लिखा पत्र मिलने पर .
+ दोपहर की नींद जब भी मिल जाए .
+ किसी की मदद करें और वो खुश हो जाए .
+ पुराने दोस्त या फोटो दिख जाए .
+ पुराने कपड़ो या किताबों से कोई नोट मिल जाए .
+ बच्चों के साथ रेत की किल्ले बनाने पर .
+ रेडियो पर पसंद का गाना चल पड़े और साथ साथ हम भी गुनगुनाते रहे.



सुविचार:
सफलता को सिर पर चढ़ने न दे
और
असफलता को दिल में उतरने न दे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें